बीकानेर
आज श्रावण के दुसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में कनू मण्डल द्वारा 51 किलो दही का अभिषेक विश्व कल्याण के लिए पं काशी नाथ ओझा के सानिध्य में किया गया दही का अभिषेक करने सुख सम्पत्ति ऐश्वर्या आदि की प्राप्ति होती है दही से शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हे परिवार पर शुक्र ग्रह का आशीर्वाद रहता है अभिषेक में श्रीकनू रंगा अशोक पुरोहित इन्दु जोशी सागर सा बृजू पुरोहित परख रंगा किसन स्वामी के के छंगाणी अन्य भक्त शामिल होकर महादेव से आशीर्वाद लिया
पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा महाकालेश्वर महादेव का केसर युक्त 11 किलो दही से द्वितीय सोमवार को अभिषेक किया गया पीठ के एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया पंडित संदीप और बसंत जी के नेतृत्व में किया जा रहा है अभिषेक में शंकर राधाकृष्ण प्रहलाद जी गणेश शुभ करण आनंद जी महावीर जी अन्य भक्तगण भाग ले रहे हैं अभिषेक के बाद महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया वह आरती की गई