बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। यह छापेमारी जोशीवाड़ा के श्री मद् मार्केट स्थित एंजल टच स्पा पर की गई।जहां से पुलिस ने 4 युवतियों सहित 4 युवकों को हिरासत में लिया है।सूत्रों के अनुसार,लंबे समय से इस स्पा सेंटर की गतिविधियों पर संदेह जताया जा रहा था। मिली शिकायतों के आधार पर सीओ सिटी श्रवणदास संत सहित कोतवाली थाना पुलिस ने यहां दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण भी मिले हैं।हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से थाने में पूछताछ की जा रही है। वहीं,स्पा संचालक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस ने स्पा से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया किपकड़े गये युवक बीकानेर के है। जबकि पकड़ी गई महिलाओं में एक चूरू,दिल्ली,दो गंगानगर की है। जो यहां भुट्टों के बास में किराए के मकान में रहती है।महिलाओं के मोबाइल में भी हजार रूपये के ट्राजेक्शन की बात सामने आई है। इतना ही नहीं महिलाओं को रूपये लेकर बाहर भेजने की जानकारी भी सामने आई है।

मोबाइल ने खोला राज
सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि पकड़े गये युवक विजय कुमार के मोबाइल से कई राज खुले है। जिसमें ऑनलाइन ट्राजेक्शन,युवतियों से बातचीत करने के साक्ष्य मिले है। विजय का चढ़ीगढ़,देहली,जयपुर,अहमदाबाद व पंजाब की युवतियों से संपर्क के साक्ष्य प्राप्त हुए है। इंटरनेट कॉलिंग से भी विजय बात करता है। जो अधिकांश महिलाओं से बातचीत करने की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *