बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
3 बाइक पर आए 8 बदमाशों ने युवक को मारीं 14 चाकू की चोटें
हत्या के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा – “बदला पूरा हुआ”
पालड़ी मीणा में रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या
आरोपी ने पहले बुलाया, फिर अंधेरी गली में किया हमला
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की जांच
कई थानों की फोर्स तैनात, इलाके में दहशत का माहौल।
बस्सी (जयपुर ग्रामीण)।
जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र के जामडोली थाना इलाके में रविवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 3 बाइकों पर सवार होकर आए 8 युवकों ने एक युवक की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रात करीब 9:30 बजे हुई। हमलावरों ने युवक पर 14 बार चाकू से वार किए और हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा – “आज बदला पूरा हुआ।”
मृतक की पहचान विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी पालड़ी मीणा, कच्ची बस्ती के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी अनस खान उर्फ शूटर, जो पालड़ी मीणा का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में भट्टा बस्ती में रहता है, अपने साथियों के साथ इस साजिश को अंजाम देने पहुंचा था।
अंधेरी गली में बुलाकर किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपिन रात को घर के पास खड़ा था, तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और अंधेरी गली की ओर ले गया। वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े तो अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया और साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया।
सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
हत्यारे अनस की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। वारदात के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया जिसमें वह हथियार लहराते हुए दिखा। साथ ही लिखा – “आज बदला पूरा हुआ”। कुछ देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया। पुलिस के अनुसार वह पहले भी कई बार झगड़ों में जेल जा चुका है और सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें डालता रहता था। उसका प्रोफाइल नाम भी “अनस शूटर” है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी
पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज मिले हैं, जिसमें अनस और उसके साथी घटना से ठीक पहले इलाके में घूमते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में यह भी देखा गया कि बदमाशों ने हत्या से पहले पास की एक दुकान से सिगरेट ली थी।
पुलिस का भारी जाब्ता तैनात
घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, और एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे। हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस हत्या की रंजिश, हथियारों की उपलब्धता और सोशल मीडिया गतिविधियों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
एक महीने पहले हुई थी सुलह
जानकारी के अनुसार मृतक विपिन किराने की दुकान पर काम करता था। उसका अनस से पहले भी झगड़ा हो चुका था, हालांकि एक माह पहले दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी। लेकिन पुरानी रंजिश फिर भड़क गई, और अनस ने साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मृतक के परिजन सदमे में हैं, वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
