बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी भुवन भूषण यादव ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उनका ब्यूरो के एडीएसपी विनोद कुमार,आशीष कुमार,महावीर शर्मा,सुधा पालावत,इन्द्र कुमार सहित अन्य सिपाहियों ने स्वागत सत्कार किया। पत्रकारों ने बातचीत में यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार का जीरो टोलरेन्स है। यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि एसीबी की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर 1064 है। उसे हर सरकारी विभाग तक पहुंचाया जाएगा। आमजन तक इसकी पहुंच होने पर ही भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा सकेगी। इसके लिये कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार करने वालों की शिकायत करें। उनका नाम कही भी उजागर नहीं किया जाएगा। यादव ने कहा कि एसीबी की कार्रवाई के बाद उन मामलों में किस प्रकार की प्रगति हो रही है। इसकी जानकारी भी समय समय पर आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।