बीकानेर
न्यायिक कर्मचारियों का धरना जारी,निकाली रैली,सरकार पर न्याायलय के आदेश की अवहेलना का आरोप
बीकानेर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा के तत्वाधान में न्यायिक कर्मचारियों का धरना बुधवार को 6 वें दिन भी जारी रहा धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया। साथ ही धरने के 6 वें दिन वरिष्ठ साथी गिरिराज बिस्सा,जहागीर हुसैन व गौरीशंकर रतावा के सानिध्य में धरना स्थल से पैदल रैली कलेक्ट्रेट व कोर्ट परिसर में आयोजन किया गया। संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि अविनाश आचार्य,नारायण,देवेन्द्र सिंह मेडतिया,विकास सोलंकी,रजत ओझा ने बताया कि लगभग 2 वर्ष बीतने के बाद भी सरकार द्वारा कोई आदेश पारित नहीं किया गया है यह संवैधानिक संस्था के आदेश की अवहेलना है। यहीं नहीं अधीनस्थ न्यायालयोंं/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पद स्थापित सामान्य संवर्ग व आसुलिपिक संवर्ग के केडर पुर्नगठन राज्य सरकार की अधिसूचना 25 मई 2022 व 4 अक्टूम्बर 2022 के परिप्रेक्ष्य में किया जाना है अधिसूचना के परिप्रेक्ष्य में कार्मिकों के विभागाध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा प्रस्ताव बनाकर राजस्थान उच्च न्यायलय की फुल बैन्च से पास करवाकर संबंधित जिला न्यायालय लिपिक वर्गीय संस्थापन नियम 1986 में ही संसोधित करवाकर 6 मई 2023 को राज्य सरकार को भेज दिया गया। धरना स्थल पर जिला बार एसोशिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा व उनके साथी अधिवक्ता कुलदीप शर्मा,मुमताज अली,रामरतन गोदारा व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने न्यायिक कर्मचारियों व प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी की जायज मांगो को लेकर समर्थन प्रदान किया। बार संघ ने तन मन धन से पूर्णतया सहयोग करने का आसवाशन दिया। इसके साथ ही जिला बार संघ डूगरगढ व जन किसान पंचायत राजस्थान ने भी न्यायिक कर्मचारियो की हडताल में जरूरत पडऩे पर उपस्थित होकर शामिल होने का आश्वासन दिया।
रैली में रमेश कुमार व्यास,दाउलाल व्यास,शाहिद नूर,ख्वाजा आरिफ,नरेन्द्र मोदी,प्रमोद मोदी,विरेन्द्र नारायण जोशी,योगेश गिरी,चन्द्र प्रकाश बारूपाल,बद्री व्यास,ओम भाटी,सचिन,आनंद शर्मा,महेश रामावत,अमीन,अनीस,घनश्याम आचार्य, गोविन्द व्यास, श्याम सुन्दर,राजेश परिहार,सत्य नारायण शर्मा,अबुल हसन,राम सिंह,तुलसी मीणा,बु़िद्ध प्रकाश, भरत किराडू, अहमद, अक्षय जोशी, पूनम राठौड, आनंद व महिला कर्मचारी कुसुम लता आचार्या, अंकिता अग्रवाल, विनिता चौधरी सिद्धि कोपली, अंजू विश्नोई, सीमा पुन्ज, दीपा सुथार, हीना रामचंदानी, तपस्या शर्मा आदि रैली में शामिल रहे।
https://youtu.be/vCTgSMYDiS4