सिरोही राजस्थान
आबूरोड
लुटेरी दुल्हन गैंग रीको पुलिस नें किया पर्दाफाश
दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में की गई कार्रवाई,
UP के शहजोर निवासी अनवर फकीर, UP के चुरक निवासी शांतिदेवी सेन, UP के रोपड़ साहिजन कली निवासी वंदना पटेल को किया गिरफ्तार,
तीनों आरोपियों को UP के मुगलसराय से दस्तयाब कर लाया गया आबूरोड़ थाने,
गत 22 अप्रैल को सांतपुर निवासी पुष्पकांत उपाध्याय ने दर्ज कराया था मामला
पुलिस जुटी पूरे मामले कि अग्रिम जांच पड़ताल में
