बीकानेर। नगर निगम की ओर से जर्जर अवस्था में पड़े मकानों को गिराने व जर्जर हालात के मकानों का सर्वेक्षण कार्य तेज कर दिया है। इसके तहत आज निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने मोहता चौक,भठ्ठडों का चौक,बड़ा बाजार,बेदों की पिरोल सहित अनेक क्षेत्रों का निरीक्षण कर जर्जर मकानों को देखा तथा उसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश संबंधित जमादार को दिए। इस दौरान उन्होंने मोहता चौक में जर्जर पड़े मकान के हिस्से को तुड़वाने का काम शुरू करवाया। वहीं शेष मकानों के मालिकानों को नोटिस जारी करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान आहूजा के साथ अधिशाषी अभियंता पवन बंसल,कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चौधरी,होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य,किशन व्यास आदि शामिल रहे।