छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर अब छात्र संगठन उग्र आंदोलन करने लगे हैं। इसको लेकर जहां पिछले दिनों एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया था। वही आज एबीवीपी की ओर से भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर सड़क जाम की गई।इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोक हो गई और स्थिति धक्का मुक्की तक पहुंच गई।हालत बिगड़ देख पुलिस ने एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मोहित जाजड़ा की अगवाई में किए गए इस प्रदर्शन में पुलिस प्रदर्शनकारियो से रोड जाम नहीं करने का आग्रह कर रही थी लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। जिससे पुलिस को बल प्रयोग करते हुए जबरन उन्हें हटाया गया।