बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर की ओर से गठित स्पेशल टीम ने एक ही रात में तीन अलग अलग स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लूटरों पर एसपी की ओर से एक-एक हजार के इनाम घोषित कर रखे थे। पकड़े गये आरोपी संगरिया निवासी अलादीन व हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी मो सलाम है। इन्होंने पूगल में पेट्रोल पंप,छत्तरगढ़ में परचून की दुकान और लूणकरणसर में शराब के ठेके पर लूट की थी। ये भेष बदलकर फरारी काट रहे थे। इनकों पकडऩे वाली टीम में एसआई देवीलाल सहारण,हैड कानि विमलेश,कास्टेबल आरिफ हुसैन,आत्माराम,अवतार सिंह,बाबूलाल,सीताराम शामिल है।