श्रीगंगानगर
शराब बेचने को लेकर अवैध रूप से संचालित ब्रांच पर एसडीएम ने की छापेमारी
श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर रेलवे स्टेशन के पीछे अवैध रूप से चल रही शराब की एक अवैध ब्रांच पर छापेमारी कर अवैध शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 32 में अवैध रूप से संचालित इस ब्रांच को लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत मिली थी। जिला प्रशासन के निर्देशों पर एसडीएम ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित इस ब्रांच में भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उपखंड अधिकारी ने आबकारी एवं पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने शराब जप्त की है व अवैध रूप से बेचे जाने को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
