जहां इलाज के लिए जाना है, वहां पहुंचना ही एक जंग
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में हालात गंभीर हैं। अस्पताल की लिफ्ट लंबे समय से खराब है। रैप एक महीने भी बंद है। इसके कारण प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को जांच कराने या इलाज के लिए सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। मरीजों को परिजन अपने गोद में उठाकर या स्ट्रेचर पर लेकर सीढ़ियां चढ़ाने को मजबूर हैं। स्ट्रेचर को उठाने के लिए कम से कम दो लोग लगते हैं। इस स्थिति में न केवल मरीजों की तकलीफ बढ़ती है, बल्कि परिजनों का भी शारीरिक और मानसिक तनाव असहनीय हो जाता है। मरीज और उनके परिवार पीड़ा सहते हुए भी इस समस्या की शिकायत करने में असमर्थ नजर आते हैं। –