नागौर – राजस्थान
आरोपियों का महिला ड्रेस में निकाला पैदल मार्च।
मेड़ता पुलिस द्वारा आरोपियों को सबक।
नागौर जिले के मेड़ता में जनता में विश्वास अपराधियों में भय की भावना के तहत अपराधियों का महिला ड्रेस में
पैदल मार्च जुलूस निकाला गया।
नागौर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवाहा के अपराध के प्रति सख्त कार्यवाही के तहत कुछ दिनों के अंतराल में, दो मामलों में सार्वजनिक पैदल मार्च निकाल कर अपराधियों मैं नक़ल कसने की तैयारी पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।
21 जुलाई को 2 लाख की ठगी के आरोपियों का महिलाओं के ड्रेस में निकाला पुलिस चौकी से कोर्ट तक मार्च आरोपी माफी मांगते नजर आए,
तीनों आरोपियों ने सार्वजनिक माफी भी मांगी। मेड़ता सीओ रामकरण सिंह मलिंडा व थानाधिकारी धर्मेश दायमा सहित पुलिस में जाप्ता मौजूद रहा
