बीकानेर। पीबीएम अधीक्षक व एकाउंट ऑफिसर अभिषेक गोयल पर द्वारा एक व्यक्ति विशेष को 9.50 करोड़ के गलत टेण्डर देने को लेकर बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष महावीर पुरोहित की अगुवाई में दिए गये ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि एक विशेष व्यक्ति की फर्म को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा व एओ अभिषेक गोयल ने बिना टेण्डर के साढ़े नौ करोड़ का टेण्डर दे दिया। जिसके लिये बनाई गई जांच कमेटी ने भी इसे दोषी माना है। पुरोहित ने कहा कि अधीक्षक व एओ की मिलीभगती के चलते यह भ्रष्टाचार किया गया हे। जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएं। ऐसा न होने पर आन्दोलन किया जाएगा।