आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन के.के.बजाज और प्रेसिडेंट प्रो.राकेश भार्गव ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी पत्रकारों का तिलक लगाकर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिजिटल दीप प्रज्वलन,सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी,जो 2015 में राजस्थान विधान सभा के अधिनियम के तहत स्थापित हुआ, पश्चिमी राजस्थान में शैक्षणिक उत्कृष्टता क ा प्रतीक बन चुका है। 86 एकड़ के विशाल हरित परिसर में स्थित यह विश्वविद्यालय स्वर्गीय जगन्नाथ बजाज की दूरदर्शी सोच का परिणाम है,जिनका उद्देश्य सामाजिक,आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े समुदायों का उत्थान था। विश्वविद्यालय ने मात्र 10 वर्षों के अल्पकाल में बहुत अछे अ ंकों के साथ ए से ग्रेड प्राप्त किया है और इसके विधि कार्यक्रम बार क ाउंसिल ऑफ इंडिया तथा बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अनुमोदित हैं।
उपाध्यक्ष के.के. बजाज ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 महामारी के दौरान तीन दिनों में ऑनलाइन कक्षाओं में रूपांतरण कर अपनी दक्षता सिद्ध की। विश्वविद्यालय विज्ञान,वाणिज्य,प्रबंधन,विधि और कला जैसे विविध क्षेत्रों में स्नातक,परास्नातक और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं। भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित 25 वैल्यू एडेड कोर्स विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करते हैं।
प्रो.राकेश भार्गव ने विश्वविद्यालय की सामाजिक पहलों और भविष्य की योजनाओं पर जोर दिया। विश्वविद्यालय ने उन्नत भारत अभियान के तहत पाँच गाँवों को गोद लिया है और लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से मुफ्त विधिक सहायता प्रदान करता है। अनुसंधान के क्षेत्र में 800+ शोध पत्र, 31 पेटेंट और 72 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय रूशह्य इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। भविष्य में विश्वविद्यालय डिस्टेंस एजुकेशन,आईटीएपी कार्यक्रम और विदेशी छात्रों के लिए बहुसांस्कृतिक शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने की दिशा में कार्य करेगा।
प्लेसमेंट सेल ने डेलॉइट,टीसीएस,इन्फोसिस,विपरो और एचडीएफसी जैसी कंपनियों में विद्यार्थियों के लिए अवसर सुनिश्चित किए हैं। विश्वविद्यालय का हरित परिसर सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और शून्य-क ार्बन पहलों के साथ पर्यावरणीय सततता को प्राथमिकता देता है।
कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी, नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। यह संस्थान स्वर्गीय श्री जगन्नाथ जी बजाज की दूरदृष्टि को साकार करते हुए वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा का नेतृत्व करने की दिशा में अग्रसर है।
