बीकानेर। रोटरी रॉयल्स की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को पोस्टिक किटों का वितरण किया गया। करणी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने करीब 200 मरीजों को ये किट प्रदान की। इस मौके पर रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी मरीजों को आवश्यक पोषण प्रदान करना है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वे जल्द स्वस्थ हो सकें। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रोटरी रॉयल्स की इस पहल से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शहर सुमन छाजेड़,देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया,सीएमएचओ डॉ पुखराज साध,डॉ सी एस मोदी सहित अनेक जने मौजूद रहे।