लोकेशन जोधपुर
मोगिया गैंग की 3 महिलाएं गिरफ्तार ज्वेलर की दुकान से जेवरात लेकर भागी थी, कोटा से पकड़ी गई,,
ज्वेलर्स की दुकान से सोने के जेवरात चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को कोटा से पकड़ा गया है। ये कुख्यात मोगिया गैंग की सदस्य हैं। जेवरात खरीदने के बहाने दुकान में जाती थी। इसके बाद ज्वेलर को बातों में फंसाकर सोना अपने सामान में रख लेती थी। अलग-अलग शहरों में कई वारदात कर चुकी है। मामला जोधपुर की देवनगर थाना के मसूरिया का है।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया- ज्वेलरी चोरी के मामले में मौसम बाई (25) पत्नी सुमन कुमार मोंगिया निवासी गांव डबरा जिला कोटा, कृष्णा (26) पत्नी प्रहलाद मोगिया निवासी गांव दरबी जिला कोटा सीमा (35) पत्नी रमेश मोगिया गांव डाबर निवासी जिला कोटा को गिरफ्तार किया है।
दुकान से ज्वेलरी लेकर भागी थी
23 जुलाई को भावेश सोनी पुत्र घनश्याम सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उनकी मीनाक्षी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। तीन महिलाएं दुकान पर खरीदारी के बहाने आई थी। उनके जाने के बाद दूसरे कस्टमर को ज्वेलरी दिखा रहा था। तब एक डिब्बा, जिसमें सोने की अंगूठी 18 ग्राम 6 पीस, लेडीज अंगूठी 16 ग्राम 8 पीस, फीणिां और बलिया 50 ग्राम, टॉप्स 25 ग्राम 10 जोड़ी, कुल 109 ग्राम सोना और अन्य आइटम 15 ग्राम नहीं मिला। तब महिलाओं पर शक हुआ।
पुलिस ने मामला सामने आने के बाद एक विशेष टीम गठित की। शहर के 25 किलोमीटर की परिधि में करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तकनीकी डेटाबेस के आधार पर घटना में शामिल गैंग की तीन संदिग्ध महिलाओं की पहचान की गई। इसके बाद महिलाओं को कोटा से गिरफ्तार किया गया। तीनों महिलाओं के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।
ऐसे करती थी वारदात
वारदात करने के लिए गैंग की महिलाएं शालिन वेशभूषा पहनकर राज्य के विभिन्न शहरों या कस्बों में तीन-चार महिलाओं के समूह में जाकर ज्वेलर्स की दुकानों की रैकी करती हैं। फिर आभूषण खरीदने के बहाने अकेले बैठे ज्वेलर्स की दुकान में जाती हैं। कुछ शातिर महिलाएं सोने चांदी के आइटम खरीदने का ढोंग कर दुकानदार को सामान दिखाने में उलझा का ध्यान बंट लेती है और उन्हें में से एक महिला मौका पाकर आभूषण का बॉक्स उठाकर अपने कपड़ों में छुपा लेती है और दुकानदार से 500-1000 का आभूषण खरीद के वहां से निकल जाती है।
वहीं गैंग दूसरी वारदात करने के लिए दूसरे ज्वेलरी की दुकान पर जाने से पहले अपनी वेशभूषा बदल लेती है और वारदात को अंजाम देकर अपने गांव की ओर भाग जाती हैं ।यह गैंग इसी तरीके से प्रदेश भर में चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देती है।
