बीकानेर
आज विश्वकर्मा महिला द्वारा सावन का लहरियां प्रोग्राम किया गया जिसमें समाज की सभी महिलाओ ने बहुत सुन्दर कार्यक्रम किया विश्वकर्मा महिला शक्ति संगम की अध्यक्ष अनु सुथार ने बताय की हम सब पूरी कार्यकारिणी समाज की महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजन करते रहते हैं जिस से समाज की महिला भी घर की चार दीवारी से निकल कर कुछ आगे बढ़े इसमें मेरे साथ मेरी पूरी टीम मेरा साथ देती है जिसमें जय माला विश्वकर्मा , शिवानी सुथार, विजय श्री सुथार ^ कोशल्या सुथार, बसंती सुथार ज्योति सुथार उषा सुथार ममौल सुथार ,मेघा सुथार सुमन सुथार ने बहुत सहयोग किया
