बारां गणेश मंदिर से छत्र चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 2 जुलाई को अटरू रोड स्थित गणेश मंदिर से रात्रि को किए थे भगवान के दो चांदी के छात्र चोरी, कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नारेडा निवासी राकेश वैष्णव को किया गिरफ्तार ,छत्र किये बरामद, सीआई योगेश चौहान के नेतृत्व में मिली पुलिस टीम को अज्ञात चोर को ढूंढने में सफलता,
एंकर बारां शहर के अटरू रोड स्थित मंशापूर्ण गणेश जी के मंदिर से पिछले दिनों2 जुलाई रात्रि को हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है,कोतवाली सीआई योगेश चौहान ने बताया कि आजा छोड़ने मंदिर में चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई,फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने हुलिए के आधार पर पहचान करते हुए आरोपी की तलाश की गई प्राप्त सबूत के आधार पर पुलिस टीम ने चोरी के आरोपी सदर थाना क्षेत्र के नारेडा गांव निवासी राकेश वैष्णव को गिरफ्तार कर किया है,जिसके कब्जे से चोरी किए गए चांदी के दो छत्र बरामद किए हैं आरोपी से आगे का अनुसंधान जारी है।
