पाकिस्तान को सूचना देने के शक में डीआरडीओ गेस्ट हाउस का मैनेजर
गिरफ्तार-सुरक्षा एजेंसियों ने किया गिरफ्तार- पूछताछ जारी

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी)
देश की सुरक्षा को जहां सरहद के रखवाले चौकस है वहीं देश की आंतरिक सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड़ पर है। जिसके चलते दुश्मन देश को देश की सुरक्षा की जानकारी देने वालों पर दबिश दी जा रही है।
जिसके चलते जैसलमेर में बीती रात सुरक्षा एजेंसियों ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बने DRDO (The Defence Research and Development Organisation ) गेस्ट हाउस के मैनेजर को देश की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान को साझा करने के शक में पकड़ा गया है।
दरअसल DRDO चांधन स्थित गेस्ट हाउस में महेंद्र प्रसाद मैनेजर के पद पर बीते लंबे समय से कार्यरत था। महेंद्र प्रसाद पुत्र चैनी राम, अल्मोड़ा, उत्तराखंड का निवासी है।
बीती रात सुरक्षा एजेंसियों ने महेंद्र प्रसाद को पकड़ा और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि महेंद्र प्रसाद को मंगलवार को JIC (जॉइंट इंटेरोगेशन कमिटी) को सौंपा जाएगा। जहां जिले में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उससेकड़ी पूछताछ करेंगे।
2008 से महेंद्र प्रसाद डीआरडीओ में करता था काम
महेन्द्र साल 2008 से मैनेजर के तौर पर DRDO के गेस्ट हाउस में कार्यरत था। फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और DRDO के कई बड़े अधिकारी युद्धाभ्यास, हथियारों के परिक्षण आदि के लिए आते रहते हैं। ऐसे में महेंद्र प्रसाद पर इनकी जानकारियां पाकिस्तान को मोबाइल फ़ोन द्वारा साझा करने के आरोप है। महेंद्र के मोबाइल फोन पर पाकिस्तान से कॉल आने आदि की जानकारी मिलने पर उसको सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया है। अब उसके मोबाइल फोन को खंगाल कर उससे पूछताछ कर पाकिस्तान से कनेक्शन को लेकर पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *