बीकानेर। कुचीलपुरा में नशे की खरीद-फरोख्त की जा रही है। इससे परेशान मोहल्लेवासियों ने आज महिला मंडल स्कूल के आगे जाम लगा दिया।सदर पुलिस थाने में शिकायत की है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि कुचीलपुरा में महिला मंडल स्कूल के सामने लोग डोडा-पोस्त,गांजा, एमडी जैसे नशीले पदार्थ खुलेआम बेच रहे हैं। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है और क्षेत्र में समाजकंटकों के कारण अशांति का माहौल है। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने दबिश देकर डोडा-पोस्त बरामद किया था। लेकिन,उसके बाद भी नशा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने नशा बेचने और उन्हें सप्लाई करने वालों का पता लगाकर कार्यवाही की मांग की है।