बीकानेर
आरएसवीएन ने देखा संसद एवं राष्ट्रपति भवन
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने आरएसवीएन को कराया संसद भवन से साक्षात्कार
आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल की अनुशंसा पर कक्षा 11वीं और 12 वीं के 52 विद्यार्थियों एवं पांच शिक्षकों को शैक्षणिक भ्रमण पर सांसद एवं राष्ट्रपति भवन का अवलोकन करवाया। दो दिवसीय दिल्ली भ्रमण के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने नई संसद भवन का अवलोकन किया तथा संसदीय व्यवस्था को देखा। विद्यार्थियों ने संसद संग्रहालय में भ्रमण के समय भारत के संवैधानिक इतिहास के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। छात्रों को संसद भवन में माननीय सांसद बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ उन्होंने विद्यार्थियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा विद्यार्थियों को संसद की जानकारी प्रदान करते हुए उनके साथ एक यादगार ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। विद्यार्थियों को गोवा के माननीय राज्यपाल पशुपति अशोक गजपति राजू से भी मुलाकात का अवसर मिला। विद्यार्थियों ने इंडिया गेट और बिरला मंदिर के दर्शन कर भारतीय सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी प्राप्त की। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने दिन की शुरुआत राष्ट्रपति भवन के भ्रमण से की। यहां छात्रों ने दरबार हाल,वीआईपी भोजन कक्ष, शपथ ग्रहण हाल तथा महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा क्रिएट की गई आर्ट गैलरी को भी देखा। प्रधानमंत्री संग्रहालय के भ्रमण के समय भारत के स्वतंत्रता के बाद के इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, इस संग्रहालय में तथ्यों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने के लिए डिजिटल और एआई की उन्नत तकनीक का उपयोग किया गया है। इस यात्रा में भारतीय प्रधानमंत्रियों के जीवन और कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हुई। भारतीय संविधान की कार्य प्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर विद्यार्थी उत्साह से भर गए। विद्यार्थियों को भारत की राजनीतिक विरासत को करीब से जानने का एक दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ। विधि एवं न्याय राज्य मंत्री मेघवाल ने विद्यार्थियों को अपने निजी आवास पर रात्रि भोजन हेतु आमंत्रित किया जहां उनकी धर्मपत्नी पन्ना देवी ने व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत कर उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यार्थियों को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से भी संसद भवन में मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं यादगार बताया तथा केंद्रीय मंत्री के सहयोग एवं विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *