हमेशा दिलों में अंकित रहेंगे बीकानेर वासी और उनका पनापन :- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश
शहर की प्रमुख औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं ने किया अभिनंदन
बीकानेर शहर और बीकानेर के लोग जिनका अपनापन और जिनकी सरलता ने मुझे यहां के लोगों से भावनात्मक रूप से जोड़ दिया | यह वह शहर है जहां के लोग अपनी विरासत अपनी धरोहर अपना जनजीवन और सबसे महत्वपूर्ण बात यह की निस्वार्थ भाव से लोगों के साथ संबंधों को कायम करना शहर की एक अलहदा पहचान है | पुलिस अधिकारी के तौर पर मैंने अनेक स्थानों पर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया लेकिन जो बात इस शहर में मैंने गहराई तक महसूस की वह मुझे अन्यत्र कहीं महसूस नहीं हुई | यह शहर नहीं यहां के लोग अपनेपन की एक ऐसी मिसाल है जिससे दुनिया के लोगों को सिखाया जा सकता है जहां राग, द्वेष और अराजकता है वह यहां के लोगों से सीख कर कम की जा सकती है | मैं सेवा काल में कहीं पर भी पदस्थापित रहूं लेकिन मेरा दिल और मेरा मन हमेशा बीकानेर शहर के साथ में जुड़ा रहेगा यह बात पुलिस आयुक्त जोधपुर श्री ओमप्रकाश पासवान ने अपने विदाई समारोह के दरमियान कहीं | अवसर था रानी बाजार स्थित गोदावरी भवन के सभागार का जहां पर अनेक औद्योगिक व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं ने निवर्तमान महा निरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश पासवान का नागरिक अभिनंदन किया | कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महा त्यागी राम झरोखा सरजू दास जी महाराज, सागर स्थित गायत्री ब्रह्म आश्रम के अधिष्ठाता श्री रामेश्वरानंद जी महाराज दाता श्री, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और भारतीय जनता पार्टी शहर के पूर्व महामंत्री मोहन सुराणा उपस्थित रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रों के साथ पहले पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश पासवान के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की गई मंगलाचरण के साथ उनका तिलकार्चन किया गया, तत्पश्चात जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया नेअपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी का होना किसी भी शहर के लिए गौरव की बात होती है | अपनी जिम्मेदारियां और दायित्वों का निर्वहन के साथ सूझबूझ से आमजन की गहरी संवेदना से जुड़कर उसकी समस्या को समझ कर उसका समाधान करना एक मिसाल कायम करता है उन्होंने कहा कि बीकानेर की औद्योगिक विकास में श्रीमान ओमप्रकाश जी पासवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । कार्यक्रम में व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने ओम प्रकाश जी पासवान को श्रेष्ठ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बताते हुए कहा कि श्री ओम प्रकाश जी की कर्मठता और ईमानदारी असामाजिक और आपराधिक लोगों में भय व्याप्त करती है वहीं सच्चे और ईमानदार लोगों में एक उम्मीद जगाती है | भाजपा नेता मोहन सुराणा ने ओम प्रकाश जी के व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि हम सब को इनके द्वारा शुरू किए सामाजिक सुधार के कार्यकमों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा | महात्यागी राष्ट्रीय संत सरजू दास जी महाराज ने ओम प्रकाश जी पासवान के पुलिस विभाग में शुरू किए नवाचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में पुलिस की साख और छवि में बढ़ोतरी हुई आम जन में विश्वास कायम हुआ ये उल्लेखनीय है | वही सागर स्थित गायत्री आश्रम के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद महाराज दाता श्री ने पासवान की संस्कृत भाषा पर पकड़ और सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए समर्पित व्यक्तित्व बताया । कार्यकम में बीकानेर की प्रमुख औद्योगिक,व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं ने सहभागिता निभाई ।अभिनंदन पत्र का प्रभावी वचन वरिष्ठ उद्घोषक रविंद्र हर्ष ने किया | कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया । इस अवसर पर कन्हैयालाल बोथरा, श्यामसुन्दर सोनी, हरिमोहन मूंधड़ा, शिवकिशोर अग्रवाल, मनीष सिपाणी, नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, राजेश चूरा. विनोद बाफना, अनंतवीर जैन, शिव अरोड़ा, डॉ. गौरव गोम्बर, रामगोपाल अग्रवाल, श्रीभगवान अग्रवाल, जगदीश राठी, महेश कोठारी, वीरेंद्र किराडू, सुरेंद्र बांठिया, झूमर सोनी, विनोद गोयल, अशोक मूंधड़ा, कमल बोथरा, मनोज सोलंकी, आज्ञाराम पेडीवाल, तोलाराम पेडीवाल, वीरेंद्र भंसाली, बनवारी शर्मा, राजेश लदरेचा, शिवकरण विश्नोई, ओमप्रकाश मोदी, राजकुमार पचीसिया, गोपीकिशन पेडीवाल, किशन सिंघी, धनपत राय बाफना, कमल कोठारी, डॉ. प्रकाश ओझा, अश्विनी पचीसिया, कालूराम पडिहार, परवेश गोयल, डूंगर प्रजापत, भंवरलाल चांडक, रमजान मुग़ल, लालचंद भाटी, राजीव शर्मा, दिनेश वत्स, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, निर्मल पारख, प्रमोद आचार्य, रमेश बिस्सा, के के सिंह, विपिन मूंधड़ा, शुभम लड्ढा, विपिन मुसरफ, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, रघुवीर झंवर, महेश दम्माणी, विनोद जोशी, पवन चांडक, पूर्व सरपंच रामस्वरूप, आदर्श शर्मा, किशन अग्रवाल, चंद्रकांत नाहटा, अभिमन्यू जाजडा, अरूण करनानी, कमल राठी आदि उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *