बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में देर रात एक ट्रासफार्मर में आग लग गई। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। आगजनी से एक बारगी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। लेकिन कंपनी की ओर से रात को ही बिजली सुचारू कर दी गई। जानकारी मिली है कि इन्द्रा कॉलोनी में लगे ट्रासफॉर्मर में अचानक आग भभग गई। पास में खड़े निराश्रित पशुधन भी इधर उधर भागने लगा। बताया जा रहा है कि तेज वाल्टेज के चलते आग लगी। सूचना पर बिजली कंपनी के कार्मिक मौके पर पहुंचे और आग को बुझाकर बिजली व्यवस्था सुचारू की।