स्वदेशी जागरण मंच की विरोध प्रदर्शन विदेशी कंपनियों के खिलाफ भरी हुंकार, निकाली रैली
स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी। रैली का शुभारंभ लालजी होटल (स्टेशन रोड) के सामने से हुआ, जो कोटगेट, महात्मा गांधी रोड और मुख्य बाजारों से होती हुई रतन बिहारी पार्क में सम्पन्न हुई।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और आमजन से अपील की कि वे विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं। “विदेशी छोड़ो – स्वदेशी अपनाओ”, “देशी वस्तु – देश का गौरव” जैसे नारे पूरे शहर में गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर हो गया।
