बीकानेर। जिले के कोलायत व नोखा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर परेशान किसानों ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के ताला जड़कर विरोध दर्ज करवाया। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी शिवलाल गोदारा की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में किसानों ने बताया कि बरसिंहसर,लालमदेसर,जेडी मगरा,पिथरासर,ढिगसरी,भदाला,सहित एक दर्जन गांवों में बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे टयूबवैल बंद पड़े है। जिससे फसल जलने की स्थिति में है। हालात यह है कि वाल्टेज अपडाउन होने से मोटरें भी जल गई है। स्थिति यह है कि अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। गोदारा ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान अपने घरों की ओर नहीं जाकर कलक्टर परिसर में धरना देगा।