** प्रेस विज्ञप्ति**
संवाददाता सम्मेलन
सोमवार, 11 अगस्त 2025

Hotel Bikalaal, Panchshati Circle, Sadul Colony Bikaner

“प्रयत्न संस्था गुड़गांव का बीकानेर में कार्य का शुभारंभ और आगामी 13, 14 और 15 अगस्त को बीकानेर के विभिन्न स्कूलों में देश भक्ति पूर्ण भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्वराज” का मंचन”
“प्रयत्न स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस” सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई, शिक्षा में सुधारो पर काम करने वाली देशव्यापी संस्था है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में है। इसके संस्थापक सदस्य बीकानेर से हैं इसलिए बीकानेर में इस संस्था के सामाजिक काम, कला, साहित्य, शिक्षा के द्वारा सामाजिक बदलाव का काम का शुभारंभ बीकानेर में किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बच्चों और युवाओं की 15 सदस्य टीम गुड़गांव से बीकानेर आएगी और आगामी 13, 14, 15 अगस्त को विभिन्न स्कूलों में भव्य सांस्कृतिक देशभक्ति पूर्ण अपने प्रसिद्ध नाटक स्वराज का मंचन करेगी। प्रयत्न थिएटर के द्वारा, कलात्मक, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार का काम पिछले 16 वर्षों से लगातार कर रही है।

ऐसा शायद बीकानेर इतिहास में पहली बार होगा जब दिल्ली एनसीआर में सक्रिय कोई देशव्यापी संस्था बीकानेर में आकर बीकानेर में अपने स्कूली बच्चों की टीम को लाकर विभिन्न स्कूलों के अंदर अपना भव्य सांस्कृतिक ऐतिहासिक थिएटर शो का मंचन करेगी यह थियेटर शो भी अपने आप में बड़ा ही अनोखा है जिसके कल शो दिल्ली एनसीआर रीजन में विभिन्न स्कूलों में और कई सामाजिक संस्थाओं में हो चुके हैं “स्वराज” बच्चों में, नई पीढ़ी में, युवाओं में और सामान्य नागरिकों के लिए अपने देश के इतिहास, अपनी संस्कृति और अपने आजादी के आंदोलन के क्रांतिकारीयों के बलिदान गाथा को बड़े ही रोमांचक, जोशीले और संगीतमय तरीके से प्रस्तुत करेगा। स्वराज का मंचन 13 14 15 अगस्त को बीकानेर शहर के 6 विभिन्न स्कूलों में प्रदर्शित किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इन स्कूलों में से किसी भी स्कूल में शो को देखने के लिए संस्था से सीधा संपर्क कर सकता है।

प्रयत्न के संस्थापक श्री प्रणीत सुशील जो कि शिक्षा से इंजीनियर हैं और स्वयं एक कलाकार, नाटककार, लेखक और शिक्षाविद हैं पिछले 16 सालों से लगातार सरकारी स्कूलों में और विद्यार्थियों में ओजस्वी चरित्र और तेजस्वी व्यक्तित्व निर्माण की अलख जगाएं हुए हैं। क्योंकि वह बीकानेर से हैं इसलिए अब यह अपने तैयार बच्चों और युवाओं के साथ यहां पर इन शिक्षक ऑन के बेहद जरूरी सुधारो की नींव डालना चाहते हैं।
प्रणीत सुशील के अनुसार यह अत्यंत जरूरी और क्रांतिकारी कदम है जो विद्यार्थियों, स्कूलों और शहर की शिक्षा व्यवस्था और लर्निंग मॉडल को पूर्ण रूपेण बदल देगा।
साभार धन्यवाद
प्रणीत सुशील
डॉ सोनाली सक्सेना
श्री अविनाश गोयल
प्रयत्न स्कूल आफ एक्सीलेंस
www.prayatnasoe.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *