बीकानेर: बी एस एफ की इंटेलीजेंस ब्रांच की खुफिया सुचना के आधार पर पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान के दौरान 1.665 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती
दिनांक 12 अगस्त 2025 को बी एस एफ बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच की खुफिया सुचना के आधार पर श्री अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर, श्री धनंजय मिश्रा, उपमहानिरीक्षक इंटेलीजेंस ब्रांच जोधपुर, श्री अभिमन्यु झा कमांडेंट 96 वी वाहिनी और श्री महेश चंद जाट उपसमादेष्टा इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर के निर्देशन में लोकल पुलिस खाजूवाला के साथ ग्राम 21 बी डी के एरिया में एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया । सर्च अभियान के दौरान 1.665 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) की जब्ती की गई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 8 .50 करोड़ रुपए है ।
बी एस एफ इंटेलीजेंस ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि काउंटरपार्ट की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है उसी सूचना के आधार पर ये सर्च अभियान चलाया गया था और इस अभियान के दौरान तस्करी किए जाने वाले सामान को जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरा है।इससे पहले भी बी एस एफ बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच की सूचना के आधार पर तस्करों के मंसूबों पर पानी फिरा है।

इसके अलावा बी एस एफ बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच बॉर्डर एरिया में बहुत ही सतर्कता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही है ताकि इस क्षेत्र को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके। इससे पहले भी इंटेलीजेंस ब्रांच के श्री महेश चंद जाट द्वारा समय समय पर ग्रामीणों और युवाओं को जागरूक किया गया है ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। इस अभियान में श्री शिव भास्कर तिवारी,सेकंड इन कमांड , श्री अरुण कुमार उपसमादेष्टा, निरीक्षक इंद्राज सिंह बड़सरा 96 वी वाहिनी और इंटेलीजेंस ब्रांच बीकानेर के निरीक्षक कमलेश कुमार का भी अहम योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *