बीकानेर 15 अगस्त 2025 ,राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय मालू (अध्यक्ष मस्त मंडल, गंगा शहर ), मुख्य अतिथि श्री डी पी पचीसिया (अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ ),विशिष्ट अतिथि श्री राजेश मिढ्ढा(अध्यक्ष लायंस क्लब बीकानेर)थे। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्री अल्ताफ अहमद खान ने अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात राष्ट्रगान और झंडा गान की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आनंद पारीक ने बताया कि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन करके, माल्यार्पण करके मां सरस्वती वंदना की गई। श्री राजदीप यादव द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का विद्यार्थियों के लिए संदेश का वाचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा भाषण,कविता ओर गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत शाला परिवार की ओर से भामाशाह प्रेरक सम्मान श्री डी पी पचीसिया को दिया गया जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।छात्रावास में 25 सीट से बढ़ाकर 50 करने , मैश भत्ता ₹1000 से बढ़कर ₹3000 करने और गर्ल्स हॉस्टल मूंधड़ा ट्रस्ट की ओर से करवाने के लिए भामाशाह प्रेरक के रूप में आपका योगदान रहा। विद्यालय में प्रेरक के प्रेरक के रूप में सावन पारीक, बसंत महेश्वरी और दिनेश पुरोहित का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रामदेव ,देवकिशन ,कुलदीप, अमित, निशा, कृष्णा, अरमान, दीपू, बाल किशन ,रॉनित भार्गव, महेंद्र, तरुण ,देवकी, भेरू सिंह ,लक्षिता ,हरियान और मुरली ने भाग लिया। श्री बाबूलाल सांखला परिवार की ओर से कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम स्थान प्राप्त सभी बच्चों को एक ₹1000 के नगद राशि देखकर पुरस्कार किया गया जिसमें सुशील कुमार, सोनू, मंजू सोनी, गोवर्धन राम ,रेहान बैग ,प्रतीक सारस्वत( सभी कक्षा 12 ),अमित छीपा,कुलदीप सारस्वत योगेश, देवकिशन, जसवंत, रामदेव मेघवाल, रामदेव गहलोत ,वैभव कुमार,शिवरतन और आदिशा मुगल (सभी कक्षा 10 ) आज के कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी सुरजा राम शर्मा के साथ में सलीम सिगलीकर ,गौरीशंकर पंचारिया ,संदीप शर्मा ,मंच सज्जा में राजदीप यादव कौशल्या कवर, रहमत अली, बैठक व्यवस्था में रण विजय सिंह राठौड़ ,मंजू यादव ,नवाब अली और कमलेश कुमार, अल्पाहार व्यवस्था में सोम दत शर्मा ,विक्रम ,वंदना मेहन और दीपाली , अनुशासन में महेंद्र भंवरिया, सहीराम ललित गुप्ता और ममता, ड्रेस सजा में वीणा व्यास, मंजू शर्मा, मोनिका पवार , हारमोनियम एवं तबला पर कुलदीप और प्रतीक ने संगत की। साउंड सिस्टम विजय कुमार, फोटोग्राफी मयंक स्वामी और अमित मोदी ने सहयोग किया ,प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद द्वारा आए हुए सभी अतिथियों ओर अभिभावको का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *