बून्दी
बून्दी में निजी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान हॉल की फॉल सीलिंग गिरने से हुआ हादसा
पांच बच्चे हुए घायल,प्रशासन में मचा हड़कंप
बूंदी। शहर के चित्तौड़ रोड स्थित एक निजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान हाल की फॉल सीलिंग गिरने से पांच बच्चों के सर पर चोटें आई है। घटना से स्कूल और जिला प्रशासन में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, तो वही सूचना मिलते ही जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को छोड़कर कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी। हादसे की जानकारी मिलते ही अभिभावक और कांगेस नेता सत्येश शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे।
बताया जा रहा है कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था इसी दरमियान अचानक छत से फोर सीलिंग नीचे आ गिरी, जिससे पांच बच्चों के सर पर चोट आई है, जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है। जिन बच्चो के चोट आइ है उनमे
ट्विंकल 13 वर्ष पुुत्री विजेंद्र सोनी, अधीरा 6 वर्ष पुुत्री आदेश, सृष्टी 10 वर्ष पुुत्री विपुल, विनय 10 वर्ष पुुत्र आदिश टहलवानी, इतिशा 11 वर्ष पुुत्री अनुभव दाधीच घायल हुुए है।
हाल ही में झालावाड़़ जिले में हुए सरकारी स्कूल हादसे के बाद भी शिक्षा विभाग अभी तक गंभीर नहीं है, हादसा होने के बाद शिक्षा अधिकारी कह रहे हैं कि स्कूल बिल्डिंग की जांच करेंगे हादसे के क्या कारण रहे उसका पता करेंगे।
लेकिन इस हादसे के बाद से यह कहा जा सकता है कि अभी तक शिक्षा विभाग इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिख रहा है वही देखना यह होगा ही इस हादसे की जिम्मेदार कौन लोग हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई शिक्षा विभाग करता है यह देखने वाली बात है।
