अवैध डोडा पोस्त जब्त पुलिस थाना हदां की कार्यवाही SAAV पुलिस थाना हदां जिला बीकानेर
श्रीमान महानिदेशक पुलिस रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश IPS तथा श्रीमति तेजस्विनी गौतम IPS
पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर तथा श्री प्यारेलाल शिवरान RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन में तथा श्री संग्राम सिंह RPS वृताधिकारी वृत कोलायत के सुपर विजन में लोकसभा चुनाव के दौरान ऑपरेशन नार्को तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्री ओमप्रकाश सुथार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हदां मय टीम द्वारा दिनांक 11.04.2024 को की गयी कार्यवाही

NDPS ACT की कार्यवाहीः-
मुल्जिम कुशालसिंह पुत्र अमरसिंह जाति राजपुत उम्र 25 साल निवासी हदां पीएस हदां जिला बीकानेर से 10
किग्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लायर्स व
खरीददारों के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
टीम- श्री ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी, श्री रामस्वरुप सउनि, श्री राणाराम कानि 931, श्री कुलदीप कानि. 717, श्री प्रहलाद डीआर 1425

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *