बीकानेर के नोखा उपखंड में पूर्व प्रधान स्व जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि पर आज सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। जाट धर्मशाला में आयोजित समारोह में पुत्रवधु व नोखा विधायक सुशीला डूडी,पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग सहित अनेक लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि जेठाराम जी किसानों व आम जन के हितैषी रहकर कार्य करते थे। उनके बताए मार्ग पर हम सभी को चलकर आमजन की सेवा करनी चाहिए।