भगवान महावीर चाइल्ड वैलफेयर ट्रस्ट ( पुण्यार्थम्) द्वारा निशुल्क संचालित बीकानेर की सेवा बस्तियों के संस्कार केन्द्रों के बच्चों को श्री द्वारका प्रसाद पच्चीसीया अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ बीकानेर के द्वारा छोटे बच्चों को खेल सामग्री निशुल्क भेंट की गई!
इन जरूरतमंद बच्चों के लिए द्वारका प्रसाद पच्चीसीया जी द्वारा खेल सामग्री भेंट करना अद्भुत पहल है!
पुण्यार्थम् बीकानेर प्रभारी पूनम राईका ने द्वारका प्रसाद पच्चीसीया जी व संपूर्ण कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया!
