कार्यालय प्रभारी यातायात शाखा, जिला बीकानेर
> रामदेवरा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की विशेष सुरक्षा व सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने हेतु यातायात पुलिस तप्तर है व जिला बीकानेर पुलिस की तरफ से चिकित्सा एवं जल सेवा उपलब्ध करवायी,
> पीटीएस बीकानेर में प्रक्षिणार्थी रिक्रूट कानि का बैच संख्या 09/2025 के प्रशिक्षार्थीयो को यातायात नियम्, यातायात कानून, ई-चालान मशीन, ब्रेथऐनेलाईजर मशीन, ईन्टसेप्टर वाहन तथा फिडेड हैण्ड हैल्ड नाईट विजन स्पीट गन के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।
श्रीमान हेमंत कुमार शर्मा, (आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर व श्रीमान कावेन्द्र सागर (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, श्रीमान सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्री किशनसिंह पुलिस उप अधीक्षक यातायात बीकानेर के निर्देशानुसार वर्तमान में रामदेवरा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की विशेष सुरक्षा व सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने हेतु आज दिनांक 21.08.2025 को जिला बीकानेर पुलिस की तरफ से चिकित्सा एवं जल सेवा उपलब्ध करवायी, जन सहयोग से बीकानेर से रामदेवरा तक के मार्ग पर श्रद्वालुओं चिकित्सा एवं जल सेवा उपलब्ध करायेंगे। साथ ही मेले के श्रद्वालुओं की सुरक्षा हेतु यातायात पुलिस द्वार यातायात मोबाईल को रवाना किया गया जो शहर के सभी राजमार्गो पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु लगातार 24एक्स7 गस्त कर सुगम एवं सुरक्षित मार्ग उपलब्ध करवायेंगे। चिकित्सा एवं जल सेवा वाहनों में पर्याप्त मात्रा में मैडिकल किट, फास्टएड बॉक्स, स्नेक बाईट की एन्टी वेनम इन्जेक्शन आदि दिये गये है। जिला पुलिस की ओर रामदेवरा मेला के श्रद्धालुओं हेतु रवाना किये गये वाहनों को निर्देशित किया गया कि बीकानेर से रामदेवरा तक सभी श्रद्वालुओं को प्रर्याप्त दवाई की सुविधा प्रदान की जाये। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा मेले के श्रद्धालुओं सुरक्षा हेतु आवश्यक सूचना बोर्ड बनावाकर शहर के विभिन्न स्थानों व श्रद्वालुओं हेतु संबालित भण्डारों, सहायता केन्द्रों पर पर लगाये गये तथा यातायात सुरक्षा के पम्पलैट श्रद्वालुओं को वितरण किये गये। इस दौरान यातायात शाखा यातायात शाखा, से स्टॉफ मौजूद रहा। जिला पुलिस व यातायात पुलिस की ये सेवा भविष्य में अन्य मोलों के आयोजन के दौरान जारी रहेगी।
श्री नरेश निर्वाण प्रभारी निरीक्षक यातायात शाखा बीकानेर ने बताया कि यातायात पुलिस बीकानेर द्वारा बुल-7 प्रभारी महेन्द्र कुमार हैड कानि, श्री मगनलाल कानि, श्री मनराज कानि द्वारा उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार पीटीएस बीकानेर में प्रक्षिणार्थी रिक्रूट कानि का बैच संख्या 09/2025 के करीबन 110 रिक्रूट कानिगणो को यातायात नियमो की जानकारी दी व पीटीएस बीकानेर से श्री ओमप्रकाश उप निरीक्षक व श्री बजरंग उप निरीक्षक की उपस्थिति में रिक्रुट कानिगणो की कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें यातायात सुरक्षा नियमो कानूनो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं, यातायात नियमो का पालन करने एवं तय सीमा से अधिक गति में वाहन न चलाने आदि के बारे में बताते हुये नियमो की पालना से सडक दुर्घटनाओं में होने वाली कमी करने के संबंध में चर्चा की गयी एवं शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलावे। यातायात कार्य प्रणाली व यातायात प्रबन्धन, यातायात नियमों की जानाकरी, दुर्घटना से बचने के उपाय, दुर्घटना में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद करने, हैलमेट की अनिवार्यता, गुड्स सेमेरिटन आदि के बारे जानकारी दी। एमवीएक्ट के चालान व जुर्माने के बारे में जानकारी दी। यातायात पुलिस द्वारा उपयोग किये जाने वाले उपकरण यथा ई-चालान मशीन, ब्रेथऐनेलाईजर मशीन, ईन्टसेप्टर वाहन तथा फिडेड हैण्ड हैल्ड नाईट विजन स्पीट गन (मोटरसाईकिल पर फिटेट) मोटरसाईकिल आदि के बारे में जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाने व शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करने, दुकानदारों द्वारा सड़क आम पर अपनी दुकानों के आगे सामान नहीं रखने तथा सठक पर रखकर सामान बेचने वालों को यातायात अवरूद्ध नहीं करने की अपील करती है तथा सुगम यातायात संचालन में सहयोग की आशा करते है।