बीकानेर
महेश्वरी सेवा समिति दल पैदल यात्रियों के लिए हुआ रवाना
माहेश्वरी सेवा समिति जस्सूसर गेट ने ने विगत 40 वर्षों की तरह इस वर्ष में रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए बीकानेर से 77 किलोमीटर दूर माइलस्टोन पर सात दिवसीय शिविर लगाया है l प्रेस नोट जारी करते हुए माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवाददाता पवन कुमार राठी ने बताया कि इस समिति द्वारा निरंतर पैदल जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए इस शिविर का आयोजन किया जाता रहा है l माहेश्वरी सेवा समिति के सदस्य श्याम सुंदर चांडक तथा विष्णु चांडक द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जानकारी में बताया कि इस समिति द्वारा आगामी 21 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक 24, x 7 घंटे निरंतर समिति के कार्यकर्ताओं ओर से सेवा कार्य किया जाएगा l
समिति के सदस्य मनु राठी ने बताया कि दल की रवानगी  से पूर्व जस्सूसर गेट के बाहर स्थित लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर के समक्ष पंडित पुरुषोत्तम व्यास के सानिध्य में उपस्थित सभी भक्तों ने बाबा की ज्योत की तथा लोक देवता बाबा रामदेव जी को लड्डुओं के प्रसाद का भोग लगाया गया। इस कार्यक्रम में न केवल माहेश्वरी समाज बल्कि सर्व समाज के भक्तों ने भाग लेते हुए बाबा की ज्योत मे हिस्सा लिया। बाबा की आरती में न केवल पुरुषों ने बल्कि महिलाओं के साथ-साथ युवक एवं युवतियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी ओर से संपूर्ण वातावरण को बाबा के
जयकारों से भक्तिमय बना दियाl बाबा की आरती के पश्चात उपस्थित सभी भक्तों को माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से प्रसाद वितरण किया गया l
माहेश्वरी सेवा समिति सदस्य नारायण मिमानी ने बताया कि बाबा की आरती के पश्चात छोटे-बड़े 20 वाहनों में पैदल यात्रियों के लिए राशन सामग्री के साथ अन्य आवश्यक सामग्री रवाना की गईl समिति के युवा साथी मोहित करनानी ने बताया कि इस वर्ष भी सदैव की भांति सात दिवसीय शिविर में पैदल यात्रियों के लिए जहां एक और चाय कॉफी नाश्ता सुविधा, भोजन सामग्री की पूर्ण व्यवस्था रहेगी वही यात्रियों के लिए शीतल जल एवं मेडिकल की पूर्ण सुविधा भी उपलब्ध रहेगी l आज के आरती कार्यक्रम में जहां एक और सर्व समाज के अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे वहीं अन्य लोगों में मुख्य रूप से बलदेव मूंधड़ा, राम चांडक, दाऊ कोठारी, मोहित राठी, प्रकाश दम्माणी, रमेश चांडक, मनीष बिहानी, दीपक बिहानी, कुशाल चांडक, गोपी किशन पेड़ीवाल ,नारायण बिहानी ,विष्णु स्वामी, विकास खत्री ,प्रिया चांडक, मंजू राठी, सरला चांडक, मंजू मिमानी, वंशिका चांडक, नीतू राठी, प्रेरणा राठी, वर्षा राठी, निधि राठी, चंद्रप्रकाश करनानी, मुन्ना बिहानी, कपिल लड्ढा, पवन कुमार राठी, बजरंग लाल स्वामी, जय किशन स्वामी आदि उपस्थित थे।समिति की ओर से आज रवाना समूह में मुख्य रूप से श्याम सुंदर चांडक, विष्णु चांडक, मन्नू राठी, लक्ष्मी नारायण बिहानी, मोहित करनानी, नारायण मिमानी, कमल राठी, गोपी किशन स्वामी, अशोक चांडक, सुमित गोयल ,विजय पाईवाल, दुलीचंद स्वामी, बजरंग कोठारी, हरि भगवान चौधरी रमाशंकर बागड़ी राम चांडक नारायण डागा आदि सदस्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *