बीकानेर। जिले में बिगड़ती बिजली आपूर्ति व बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर कांग्रेस की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। शहर व देहात कांग्रेस अध्यक्षों की अगुवाई में सौंपे गये इस ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि जहां ग्रामीण क्षेत्र में ट्रिपिंग की समस्या से किसान परेशान है। वहीं शहरी क्षेत्र में भी लगातार अघोषित कटौती ने आमजन का जीना दुश्वार कर रखा है। वाल्टेज के उतार चढाव,जीएसएस के जले ट्रांसफार्मर,बिजली विभाग की लापरवाही से कार्मिकों की अकाल मौत,गांवों में 6 घंटे भी बिजली की आपूर्ति नहीं होने से परेशानियां बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस को उग्र आन्दोलन करना पड़ेगा।