बीकानेर
कुछ अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय लालसोट के कार्यालय भवन में 19 अगस्त को जबरन प्रवेश कर राजकार्य में बाधा डालते हुए लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा एवं कार्यालय स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की। इस घटना के घटित होने के एवं नामजद FIR दर्ज होने के बावजूद संबंधित थानाधिकारी के द्वारा दोषियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तीनों घटकों राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद, राजस्थान कानून गो संघ व राजस्थान पटवार संघ के द्वारा ज्ञापन दिये जाने के बावजूद आज दिनांक तक दोषियों की गिरफ्तारी व FIR दर्ज करने में विलंब करने वाले थानाधिकारी को निलंबन नहीं किये जाने तक राजस्थान राजस्व सेवा के सभी अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा 22 से अपने अपने जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। आज जिला बीकानेर के राजस्व सेवा परिषद के समस्त अधिकारी एवं कार्मिकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के नाम इस बाबत ज्ञापन देकर अवगत कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *