सीवरेज अमृत योजना-2 में अनियिमितताओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों की ओर से निगम आयुक्त में धरना देकर उपायुक्त का घेराव किया। इन पार्षदों का रोष था कि अमृत योजना के तहत किये जा रहे सीवरेज के कार्य की मॉनटरिंग नहीं होने से ठेकेदार मनमर्जी से काम कर रहा है। जिसके चलते हर मोहल्ले में न तो सीवरेज के ढक्कन सही लगाएं गये है और न ही खोदी गई सीवरेज लाइनों की सड़कों दुरूस्त किया जा रहा है। जिसके चलते आएं दिन हादसे हो रहे है। हालात यह है कि अनेक जगहों पर तो सीवरेज जाम होने से गंदला व बदबूदार पानी सड़कों पर पसर गया है। इस कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। निगम आयुक्त व उपायुक्त किसी की भी सुनवाई नहीं कर रहा है। ऐसा लगता है कि निगम अधिकारी बेलगाम होकर काम कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान प्रफुल्ल हटिला,आनंद सिंह सोढ़ा,आजम खान सहित बड़ी संख्या में मोहल्ल्लेवासी शामिल रहे।