पुण्य कार्य सामाजिक जिम्मेदारी और करुणा का प्रतीक – अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के पदाधिकारी ने रामदेवरा दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए रामदेवरा जैसलमेर रोड पर दर्शनार्थी और आमजन को शर्बत एवं ठंडा जल पिलाने का पुण्य कार्य किया।

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला ने बताया कि हमारे सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व है शादी धार्मिक कार्यों में एवं अमावस्या पर दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं यह एक छोटा सा कार्य गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।

कार्यक्रम संयोजक राकेश कोचर और पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी के अनुसार जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है।

कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश शर्मा और पदम बघेला ने बताया कि यह एक मानवीय कार्य है जो दयालुता और सहानुभूति को बढ़ावा देता है

सुप्रसिद्ध गायक महेश वर्मा और धीरज खत्री के अनुसार इस समय ठंडा शर्बत शरीर और मन को शांत करता है खासकर उन लोगों को जो खुले में काम करते हैं।

सेवा के इस पुण्य कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा जिसमें प्रेम राव, लीलाधर राव, मुकेश राव, रतन राव आदि प्रमुख थे। उनके अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता का यह परम कर्तव्य है कि वह समय-समय पर अच्छे कार्यों के माध्यम से समाज को अच्छे सामाजिक संदेश दें क्योंकि दान सदैव श्रद्धा और विश्वास के साथ ही करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *