बीकानेर में रामदेवरा पैदल यात्रियों की रौनक दिखने लगी है। लोक देवता बाबा रामदेव जी में लोगो की इतनी श्रद्धा है की देश के अलग अलग क्षेत्रो से लोग रामदेवरा मेले में पैदल पहुंचते है। ऐसे में मेहरो के मोहल्ले से आज एक भक्त अपनी 45 वी पैदल यात्रा पर 21 फिट लंबी ध्वजा लेकर रवाना हुआ। भक्त सत्यनारायण मेहरा ने बताया कि बाबा उनकी सभी मन्नतो को पूरा करते है इस लिए हर साल ध्वजा लेकर पैदल बाबा के दरबार जाकर दर्शन करते है। रवानगी से पहले उन्होंने बाबा की आरती की और उनके साथ इस यात्रा में कई साथ भी मौजूद रहे।
बाइट- सत्यनारायण मेहरा, पैदलयात्री।
