रतनगढ-चूरू
व्यापारी की कार के आगे बोलेरो गाड़ी लगाकर लूट का प्रयास एंव मारपीट करने के आरोप में दो गिरफ्तार
रतनगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुवार को रतनगढ क्षैत्र में हुई थी घटना
चूरू जिले के रतनगढ क्षैत्र में व्यापारी की कार के आगे बोलेरो गाड़ी लगाकर मारपीट करने एंव लूट के प्रयास के आरोप में रतनगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि गांव बछरारा निवासी सुनील पुत्र शीशपाल जाट ने गुरुवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सुनील ने रिपोर्ट में लिखा था कि 17 अगस्त की सुबह वो ओर भगीरथ मेघवाल कार में सवार होकर रतनगढ में स्तिथ अपनी दुकान आ रहे थे। रास्ते मे घुमांदा रोड़ पर पीछे से एक् बोलेरो गाड़ी आई जिसमे 4 व्यक्ति सवार थे। उन्होंने बोलेरो गाड़ी उनकी कार के आगे लगाकर उन्हें रोक लिया। चारो लोगो ने कार पर सरिया मारे ओर उनके साथ मारपीट कर उनके साथ लूट का प्रयास किया। जिस पर करवाई करते हुए आज भवानीसिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी गांव बिकासी पुलिस थाना भालेरी एंव चेतन पुत्र राजकुमार जाट निवसी घण्टेल पुलिस थाना चूरू को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश एंव अनुसंधान जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयोग में ली गई बोलेरी गाड़ी भी जब्त करली है।
व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार देखें वीडियो
