बीकानेर। जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान को लेकर भीषण गर्मी से जहां आमजन परेशान हैं। तापमान की बढ़ोतरी के साथ-साथ अब आमजन का गुस्सा भी आसमान पर चढऩे लगा है। जिसका कारण बनी हुई है इन दिनों भीषण गर्मी में बिजली कटौती लगातार हो रही बिजली कटौती। बिजली की निजी कंपनी की ओर से दिन या रात की जा रही अघोषित कटौती ने आमजन का जीना दुर्भर कर दिया है। हालात यह है कि दिन में चिलचिताती धूप सता रही है। वहीं रात में गर्म हवाएं चुभा रही है। ऐसे में बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। हालात यह है कि अघोषित बिजली कटौती को लेकर जनप्रतिनिधि भी मौनी बाबा बने बैठे है। लोगों का रोष है कि पिछले कई दिनों से दिन और रात में अघोषित बिजली काटी जा रही है। जिसके चलते आसपास के सभी परेशान हो चुके हैं। दिन तो जैसे तैसे कट जाता है लेकिन रात को बिजली काटने पर जीना मुश्किल हो रहा है। दिन तो जैसे तैसे निकाल लेते हैं लेकिन रात को कैसे गुजारें,क्योंकि रात को नींद पूरी नहीं होने पर दिन में काम पर जाना मुश्किल हो जाता है। मंजर यह है कि जब भी किसी जिम्मेदार से बात करते है तो मैनटिनेंस का हवाला देकर इतिश्री कर लेता है। जबकि पूरे साल मैनटिनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जाती रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 1 महीने से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जीव-जंतु, पशु-पक्षी परेशान हैं, तो वहीं आमजन भी इसकी मार झेल रहा है. ना तो समय पर बिजली आ रही है और ना ही पानी आ रही है। जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार इस समस्या का समाधान कर आमजन की तरफ देख व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।