हनुमानगढ़
लोक परिवहन की बस ने साइकिल सवार को कुचला
तोड़फोड़ कर ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, शव को लेकर सड़क पर बैठे
साइकिल सवार को कुचला, ग्रामीणों ने लोक परिवहन की बस में लगाई आग
हनुमानगढ़ से हैं जहां राजस्थान लोक परिवहन की एक बस ने शुक्रवार सुबह एक साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर बस में आग लगा दी। ग्रामीण शव हो लेकर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। हनुमानगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी मौके पर ग्रामीणों की समझाइश कर रही हैं। साथ ही दो थानों की पुलिस, RAC के जवान, लाइन से भी जाब्ता मौजूद हैं। घटना हनुमानगढ़ के जंक्शन सिटी थानाक्षेत्र के गांव मक्कासर की है। आपकों बता दें कि आज सुबह एक तेज रफ्तार राजस्थान लोक परिवहन की बस ने साइकिल सवार बलकार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मक्कासर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची, तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने सवारियां उतारकर बस में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी। सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गुस्साए ग्रामीण शव को लेकर सड़क पर बैठ गए। जिससे रोड पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शन की सूचना पर हनुमानगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी मौके पर पहुंची हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे लोक परिवहन की बस को मक्कासर से नहीं गुजरने देंगे। वहीं बसों की स्पीड कम करने, मृतक के परिवारजनों को मुआवजा व बस ड्राइवर को तुंरत गिरफ्तार करने की मांग ग्रामीणों ने की है। जिला परिषद सदस्य हनुमानगढ़ मनीष गोदारा ने बताया कि पहले भी ऐसे हादसे हुए है। आज फिर राजस्थान लोक परिवहन की तेज रफ्तार बस ने धीमी गति से जाते एक साइकिल सवार किसान भाई को कुचल दिया। सुबह 10 बजे पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वो 11 बजे तक नहीं आई। तब तक ग्रामीणों को सब्र टूट गया और उन्होंने आगजनी कर दी।