बीकानेर
शहर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों में मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि तिलक नगर में प्लॉट निर्माण को लेकर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया इस हमलेबाजी में तीन जने घायल हुए हैं जिन्हें पीबीएम अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि अशोक कुमार अपने प्लॉट पर निर्माण करवा रहा था। इस दौरान सहीराम ओर उसके बेटे आए जानलेवा हमले की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी। इस हमले में अशोक के पिताजी के दोनों पांव टूट गए। वहीं उसके चाचा और खुद के भी चोट आई हैं।परिवादी अशोक ने थाने में रिपोर्ट दी है कि 34 साल से यह प्लॉट उनके पास है। जिसको सहीराम का परिवार जबरन कब्जा करना चाहता है। इसी उद्देश्य से आज यह हमला किया गया।
