कोटा बून्दी
बूंदी के नैनवा
बून्दी के नैनवां में ACB ने की बड़ी कार्रवाई,
ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवां को 6,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
आरोपी ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल ग्राम पंचायत गुढा देवजी में था पदस्थ
पट्टे के पंजीकरण करने की एवज में मांगी गई थी घुस
एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक आंनद शर्मा के सुपरविजन में बूंदी ACB के डीएसपी हरीश भारती के नेतृत्व में की कार्रवाई*
