बीकानेर से पूनरासर बाबा के दर्शन के लिए पैदल यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना बीकानेर छोटी काशी अपने आप में विख्यात शहर है सावन के बाद भादवा माह में बीकानेर शहर मेलो की नगरी हो जाता है जहां पोकरण स्थित रामदेवरा के लिए लाखों लोग दर्शन करने जाते है तो बीकानेर से 60 किलोमीटर दूर डूंगरगढ़ के पूनरासर गांव में लगने वाले मेले के लिए बीकानेर से आज पैदल यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ बाबा की जयकारे के साथ ही में गाड़ो लेर आऊ तू बनाइले चूरमा के उदघोष के साथ ही पब्लिक पार्क स्थित बड़ा हनुमान मंदिर से बाबा के भक्त रवाना हुए वही पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सेवादार भी पूरी तरह से तैयार है रांकावत सेवा संस्था द्वारा नींबू पानी की व्यवस्था है तो बीकानेर बाई पास से थोड़ा सा आगे भचिड़ उपाड़ मंडल द्वारा भुजियों की सब्जी बूंदी रोटी की व्यवस्था की गई है