बीकानेर
सीपीआईएम का स्मार्ट मीटर के खिलाफ हल्ला बोल

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने बताया की बिजली निजीकरण की प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज जसरासर एइएन ऑफिस तथा छतरगढ़ ए ई एन ऑफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा गया। प्रदर्शन में जसरासर का नेतृत्व सुंदरलाल बेनीवाल ने किया।
स्मार्ट मीटर के खिलाफ महंगी बिजली के खिलाफ, हल्ला बोल
कृषि कुओं पर 6 घंटे पूरे वॉल्टेज के साथ बिजली, जर्जर खंभे व तार बदलने,साथ ही बकाया बिलों की पैलेंटी और ब्याज माफ करने की मांग को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया।
कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुंदर लाल बेनीवाल, इमरताराम, पूराराम जी सारण, जितेन्द्र गोदारा, मनीष कुमार खीचड़, मोहित कुमार सोडा, देवीलाल तर्ड एवं समस्त जसरासर वासी प्रदर्शन में शामिल हुए।बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज सहायक अभियंता कार्यालय छत्तरगढ़ पर स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने। व बिजली निजीकरण पर रोक लगाने सहीत बिजली समस्याओं की मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान किसान सभा के जिला महामंत्री जेठाराम लाखुसर रामप्रताप पटीर, रघुवीर सिगाठीया, हड़मान लाखुसर, रामस्वरूप, खेत-मजदूर जिला अध्यक्ष शिशपाल नायक सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *