आज ऋषि पंचमी पर श्रावणी कर्म गायत्री मंडल द्वारा धरणीधर तालाब पर ब्रह्म ऋषियों द्वारा श्रावणी कर्म का आयोजन पंडित गिरिजाशंकर ओझा के सानिध्य में जल कर्म हेमा दी संकल्प ऋषि तर्पण ‘ देव तर्पण, मनुष्य तर्पण कर्म किया गया यज्ञ में श्री घनश्याम किराडू मुख्य यजमान के रूप में बैठे श्रावणी कर्म में 120 ऋषियों ने जल कर्म यज्ञ में भाग लिया । श्रावणी कर्म में अशोक पुरोहित . सागर सा , झंवरलाल किराडू , शिवनारायण पुरोहित , नारायण बोहरा ,जगदीश किराडू , नृसिंह जोशी , लाली बोहरा , सुशील बोहरा , हरिव्यास, किशन जोशी , शिवकुमार ,
श्याम किराडू ने भाग लेकर सक्रिय रूप से भूमिका निभाई । श्रावणी कर्म में सभी व्यवस्थाओं के लिए श्रीधरणीधर ट्रस्ट के श्री रामकिशन जी आचार्य का “श्री गायत्री श्रावणी कर्म मंडल “आभार प्रकट करता है|
