बीकानेर
आयुर्वेद चिकित्सकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जिला कलक्टर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर ने आयुष विभाग द्वारा राज एसएसओ एएमएस (अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम) एप्लिकेशन से आयुष कर्मियों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज करवाने के आदेश पर कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन उपस्थिति ऐप एएमएस के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर व आयुर्वेद निदेशक के नाम आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर जयपाल ने बताया कि सरकार विभाग में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए बिना ही ऑनलाइन उपस्थिति को लागू कर रही है और यह एप कर्मचारियों की 24 घंटे लोकेशन ट्रैक करता है, जिससे चिकित्साधिकारियों की निजता का उल्लंघन होता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क व संसाधनों की कमी के कारण इस प्रणाली का संचालन व्यवहारिक नहीं है। नियमों में डेटा के अनिवार्य उपयोग का प्रावधान नहीं है।
इस मौके पर डॉ देवकिशन सारस्वत , डॉ जयप्रकाश गोयल,डॉ सुरेश सैनी,डॉ श्रवण सिंह शेखावत,डॉ गोविंद ओझा ,डॉ गोपाल तंवर , डॉ सुखजीत कौर , डॉ हरिराम शर्मा, डॉ विनेश सोनी, डॉ ईश्वरदत्त शर्मा , डॉ राजकुमार कुमावत, डॉ जयवर्धने,डॉ हरनीत सिद्धू,डॉ लक्ष्य बक्शी ,डॉ इरशाद रफीक ,डॉ किशन पन्नू ,डॉ अशोक गर्ग, डॉ गोपाल लेखाला, डॉ पुष्पा बलोदा , डॉ सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ उदय प्रताप सिंह, डॉ पवन यादव, डॉ मनीष प्रजापत,डॉ सुनील कुमार ,डॉ किशन गर्वा,डॉ आवड़दान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *