बारां/राजस्थान
नाग – नागिन के मिलन की तस्वीर ग्रामीणों ने कैमरे में की कैप्चर
भंवरगढ़ सत्यनारायण नागर के खलिहान में देखे गए नाग नागिन
नाग और नागिन का मिलन एक खूबसूरत और आकर्षक दृश्य नजारा देखने को मिला जब वे मस्ती में थे सांपों की दुनिया में भी प्रेम और मस्ती का अपना एक अलग ही रूप देखा जिसे देखने काफ़ी लोग एकत्रित हो गये
नाग और नागिन के मिलन की यह विशेषताप्राकृतिक और सुंदर प्रक्रिया है जो उनकी प्रजाति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उनकी मस्ती और प्रेम भरे पल उनकी दुनिया का एक अनोखा पहलू हैं
