बीकानेर
दलित बच्ची की बरामदी मांग को लेकर कार्मिक अनशन चरना
महोदय,
आज से 23 दिन पहले मोनिका नायक उम्र 15 वर्ष लापता है। जिसकी गंगाशहर थाने में उसके पिता ओमप्रकाश पुत्र जमनाराम नायक उम्र 50 वर्ष निवासी छोटा रानीसर बास, श्रीरामसर, बीकानेर का है। जो कि दिनांक 10.08.
2025 को गंगाशहर थाने मे प्रार्थना पत्र पेश किया था जिस पर गंगाशहर थाने ने एफ.आई.आर. संख्या 0239 मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आज तक बच्ची बरामद नहीं हुई है। इसलिए मेरा संगठन नायक समाज क्रांति मंच के नेतृत्व में दलित बच्ची के परिवारजनों को लेकर 01.09.2025 को आज अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे हैं, जो कार्मिक अनशन भूख हड़ताल धरना है, जब तक बच्ची बरामद नहीं की जाती है तब तक जिला कलेक्टर पर धरना जारी रहेगा। कार्मिक अनशन पर बैठे ओमप्रकाश, रसा नायक, मनोज, सोना देवी, सुमन, सुरज धर्मेन्द्र नायक आदि।
